सबसे बड़ा मूर्ख ...........
एक राजा ने अपने मंत्री को सोने का एक डंडा देकर कहा जो व्यक्ति तुम्हें मूर्ख दिखाई दे उसे यह दे देना मंत्री डंडा लेकर चल पड़ा बहुत तलाश के बाद उसे एक भोला भाला व्यक्ति दिखाई पड़ा जिसे मूर्ख समझकर मंत्री ने व डंडा पकड़ा दिया मंत्री ने उससे कहा यदि तुम्हें कोई अपने से ज्यादा मूर्ख मिले तो उसे यह डंडा दे देना वह व्यक्ति भी अपने से ज्यादा मूर्ख की तलाश में स्थान स्थान पर घूमता रहा पर उसे ऐसा कोई व्यक्ति ना मिला इस प्रकार भटकते हुए वह राज दरबार में पहुंचा उसने सोचा कि राजा का दर्शन किया जाए जब वह राजा के पास पहुंचा तो उसने देखा कि राजा बीमार पड़े हैं .राजा ने उससे कहा मेरा अंत समय आ गया है अब मैं इस संसार को छोड़कर जा रहा हूं. उस व्यक्ति ने पूछा फिर आपकी सेना हाथी घोड़े महल आदि का क्या होगा राजा ने कहा यह सब यही रहेंगे और क्या इस पर उस व्यक्ति ने कहा उस धन दौलत का क्या होगा जिसे आपने बड़ी मेहनत से हासिल किया है राजा ने कहा वे सब यही रहेंगे यह सुनकर उस व्यक्ति ने सोने का वह डंडा राजा की ओर बढ़ाते हुए कहा संभाले इसे मुझसे कहा गया था कि इसे मैं उस व्यक्ति को दे दूं जो मुझे स्वयं से ज्यादा मूर्ख दिखाई दे आप इस के योग्य पात्र हैं जब आपको पता था कि आपके साथ कोई भी चीज नहीं जाएगी तो आपने उन्हें हासिल करने के लिए अपना पूरा जीवन क्यों लगा दिया क्या मिला आपको? मेरे विचार से इससे बड़ी मूर्खता दुनिया में और कोई नहीं हो सकती राजा अपने डंडे को देखकर हैरत में पड़ गया. और मन ही मन सोचा कि वह वास्तव में सबसे बड़ा मूर्ख हैl (सुनी -सुनाई कथा)
अर्पणा पांडे 94 55 225 325
No comments:
Post a Comment