Thursday 22 February 2024

फरवरी २२

 18 फरवरी को हम सब  z स्क्वायर गये खाया पिया और खूब घूमें अच्छी अच्छी फोटो खिचवाई शाम ७ बजे तक आ गये फिर 730 पर केक काटा और जल्द ही थक कर सो गये खूब इंज्वाय किया

Tuesday 13 February 2024

एनिवर्सरी और रेवा का वर्थडे



 कल का दिन यादनार बन गया हम लोग खेरेश्वर धाम मंदिर घूमने गये लौटते में विठूर होते हुये खाते पीते 6 बजे शान घर आ गये तोषी ने केक आर्डर कर दिया था वो सुबह ही आ गया थ 7 बजे हम लोग केक काटे और शाम का खाना ऑर्डर कर दिये खैर २ घंटे आराम किया कुल मिलाकर दिन अच्छा गुजरा धन्यवाद ईश्वर का । रेवा ने दिल्ली में दोस्तो के साथ इंज्वाय किया ।

Sunday 11 February 2024

फरवरी ॥

 10  दाँत बन गये है ठीक भी हैं बस अभी फिक्स नहीं कराये  अभी कल से २ से 3 घ तक ही लगा पा रहे हैं । दर्द नसों में बना ही रहता है. बाकी सब ठीक है अभी अपोली ने अभिनंदन का एलबम दिखाया  खूब बढ़िय बना एक कटाउट भी बनाया विल्कुल चाणक्य जैसी सूरत लग रही मजा आ गया रेवा की भी साईकिल आ गई खुश बहुत हैं।कल वर्थडे की तैय्यारी

Wednesday 7 February 2024

 सब सामान्य । दांत की नसों में दर्द बना रहने से चुप रहना या चिड़चिढ़ाना हो जाता है सालभर हो गया कोई समझ ही नहीं पाया हम कभी होम्योपथी कभी कुछ कभी अपनी दवा जैसे मिट्टी का लेप या कपूर आदि या वर्फ की सिंकाई करते रहते हैं

Monday 5 February 2024

 सब सामान्य आज हल्की बूंदा वादी रही ठंड कम ही है वाशिंग मशीन की सर्विसिंग कराई और सब ठीक

Saturday 3 February 2024

3 फरवरी

 कल सीपू के आटो से हम दीपक ईषा व रावी सब लोग वर्रा डा० के पास गये दाँत का नाप दिया

वाकी सब ठीक ही आज से टहलना भी शुरू कर दिया . नीचे के मसूड़ो में बराबर छरछराहट बनी रहती है

Friday 2 February 2024

फरवरी 123


 अच्छा मौसम आया तो दाँत के डा० के पास जाना हुआ आज भी जाना है वाकी कुछ काम भी शुरू किया अभी तक तो बस रजाई कंबल और बोतल । बाकी रावी को देखना उनके संग खेलना और उनकी बोली में बोलना बाते करना व डांस  यही आनन्द है।