Monday 10 July 2017

२०१७.. शुरू हो गया। .
जनवरी १६ से योग अभ्यास शुरू किया था अभी जारी है , पुणे से ये शौक लगा तो आज भी कायम है ,फायदा तो वही जानता  है जो योग करता है, इधर सपना प्रेग्नेंट है और हमारे पास कानपूर में ही है अपनी तरफ से उसकी देखभाल अच्छे से हो रही है ,हाँ तोषी की तबियत थोड़ी सी गड़बड़ चल रही है डॉ. वेदप्रकाश की दवा चल रही है और फायदा ही है ,किन्तु समय लगेगा पूर्ण रूप से ठीक होने में ,हम सबकी यही दुआ रहती है की आने वाले बच्चे के साथ साथ हम सब भी स्वस्थ रहें। " अटलबिहारी बाजपेई "की २ लाइन याद  आ रही है ------
अँधेरे ने दी चुनौती है.
किरण अंतिम अस्त होती है। .
जनवरी ५ सपना का बर्थडे धूमधाम से मना,ये लोग शाम को डिनर करने रेस्ट्रा में गए सपना की दीदी,भाभी और भैया सब लोगों ने आशीर्वाद दिया ,हम लोगों के लिए नास्ता व केक घर पर ही आ गया , फिर २५ को शादी की सालगिरह मनाई गई ,परिवार ही इन छोटी-छोटी खुशियों में शामिल हो जाता है तो रौनक बढ़ जाती है ,घर पर काम अभी लगा हुआ है दीपक बीच में आकर थोड़ा-थोड़ा करा देते हैं। ..