Tuesday 25 June 2013

बड़ा ही अंतर है ........................

गाँधी और पन्त में , चोर और संत में .
आदि और अंत में बड़ा ही अंतर है।
नेहरु और सुभास में ,बहू और सास में
पांच और पचास में ,बड़ा ही अंतर है ।
गुरु और चेला में ,केरी और केला में
थाली और बेला  में बड़ा ही .........................
 घर और जेल में ,काम  और खेल में
मोटर और रेल में बड़ा ही ..................
राम और में रावन में, जेठ और सावन में
बलि और बावन में बड़ा ही ..................
कृस्न और कंस में ,बगुला और हंस में
जाति  और वंश में बड़ा ही ..................
सुख-दुःख तो जीवन में आते -जाते हैं,
समय देखते घूरे के भी दिन बदल जाते हैं ।
राजा को भी  रंक  यहाँ पर बनते देखा है
भरी सभा में रोते उसको देखा है ।
हुक्म चलाते थे वे जिनपर ,
अब वे उन्हें मनाते  है ।