अगर दिल टूट गया है तो ये सोचो कि किसी का जोड़ने के लिये किसी का तो तोड़ना पड़ता है जिसके नसीब का था उसको मिल गया होगा शायद
मुझसे कोई पूछे कि जिन्दगी जीने का क्या है सलीका तो मैं मुस्करा कर कह देती हूँ कि मैंने जिन्दगी से यही है सीखा ।
अगर बदन पर कपड़ा और सर पर है छत और है थाली में खाना तो मुस्कराना ही । जरूरत से ज्यादा हो तो मिलबांट कर खाना
मुस्कराते चेहरों के पीछे के दर्द को मुस्कराने वाले ही समझ सकते हैं इसलिये हर दर्द का मर्ज मुस्कराना । 🤣🤣😆❤️
ऐमेरे दिले नादान तूगम से न घबराना
फरियाद से क्या हासिल रोने से नतीजा क्या
बेकार की ये वाते . . . . .
No comments:
Post a Comment