Wednesday, 19 March 2025

होली 2025

 इस बार की होली में हम सभी लोग दिल्ली चले गए, रेवा के न आने से हम सभी ने प्रोग्राम बना कर रेवा को सरप्राइज दिया 9 घन्टे का सफ़र कर जब हम लोग पहुंचे तो वह खुशी देखते ही बनती थी 2 दिन होली में सबने खूब इंजॉय किया सबसे ज्यादा रेवा और रावी ने खूब आनन्द किया बड़े भी खुश हुये, 2 दिन रहकर वापस आ गए l

No comments:

Post a Comment