Sunday, 24 November 2013

धरती पर आते ही और कुछ पांव जमते ही हर कोई सोचने लगता है कि पूरी धरती जीत लूँ ,मानो  रहने के लिए नहीं जीतने के लिए बनाई गई हो,इसी सन्दर्भ में -
" सिकंदर का युद्ध पोरस से नहीं बल्कि एक बीमार सिकंदर से हुआ था जिसमे वह लड़ते हुए मारा गया नापते वक्त उसकी सारी  जीतों का क्षेत्रफल दो गज  जमीन से अधिक नहीं निकला ".

" अपनी जिंदगी एक पुल पर चलने के समान समझनी चाहिए जिस पर आप चलें और पीछे आने वालों को रास्ता मिले "

अर्पणा पाण्डेय 

No comments:

Post a Comment