Tuesday, 10 June 2014


प्रेम बहुत कुछ सिखाता है ,इससे बढ़कर कोई पाठशाला नहीं ये तो एक ऐसा दीपक है जो मन के एक कोने में अगर सजाकर रख लिया जाये तो समय की आँधियों और तुफानो से बचा जा सकता है।
 प्रेम बिना जिंदगी कुछ भी नहीं
 एक राख  का ढेर सी हो जाती है जिंदगी 
जिसमें  बस चिंगारियां ही होती है ,
वो ज्वाला नहीं जिससे रौशनी और तपिश हो .

No comments:

Post a Comment