Monday, 9 December 2024

मन की बात

 एक दिन सब कुछ ठीक हो जायेगा

 ये सोचते सोचते जिंदगी के बहुत साल गुजर गए 

 समय रेत सा  फिसल गया 

बड़ती उम्र और बदलते लोगोँ ने, 

कब फिलिंग लैस कर दिया पता ही न चला. 

खुद को दिलासा देते  देते कितनी 

ख्वाहिशें और कितनी उम्मीदें मर गई 

पता ही न चला 

इस अदभुद संसार मे बहुत ही सुंदर रंग है 

बस एक सकारात्मक ऊर्जा और प्रेम से सभी को अभिभूत हो जाना चाहिए 

फिर कोई नहीं कहेगा कि समय निकल गया 

पता ही न चला 



No comments:

Post a Comment