Wednesday, 20 March 2024

मार्च 19 रेवा

 रेवा आ ज सुबह सुबह आ गई होली की एक हफ्ते की छुट्टी पर सुबह रावी ईषा और दीपक लेने गये आते ही उनका स्वागत हुआ वे अपना पहले से ही बता देती है कि दादी पानी मे कलर डाल कर और फूल डालकर रखियेगा अबकी तो एक और फरमाइश कि पानी गर्म हो तो पैर धोने में  ठंडा नहीं लगेगा और रंगोली बनाये उसमें लिखियेगा वेलकम टू रेवा सुनकर मजा भी आता है और बाल मन के ये शब्द बहुत खुशी देते हैं फिर  वैसा ही किया दिनभर इंजवाय किया शाम को ये लोग घूमने भी गये मोतीझील हमको पूनम के घर सुन्दर कांड में जाना था वहाँ भी अच्छा लगा ।

Monday, 11 March 2024

मार्च 10




 रविवार आज योग सदस्य वसन्त उद्यान गये गायत्री पूजन चल रहा है। रावी ईषा दीपक इस्कान मंदिर ध्रुव टीला और परिहर गॉव गये जहाँ लव कुश और सीता जी रही थी ।

Wednesday, 6 March 2024

18 फरवरी से 6 मार्च



 18 फरवरी  ईषा का वर्थ डे मनाया गया ' 2 5 फरवरी को गप्पू के घर गये डिनर पर बाकी सब सामान्य मार्च शुरू हो गया लेकिन अभी सर्दी है । बरसात हुयी ओले गिरे इससे सर्दी और बढ़ गई . रेवा का आने का टिकट हो गया बहुत खुश हैं। रावी भी अब खूब एक्सन रियेक्सन देने लगी हैं।