27 . 28 . और आज 29 हम भी जवाहर नगर में रुके कल अपोली देहरादून चलीं गई उसके बाद हम बाजार गये नीरू के घर व बनखंडेश्वर मंदिर गये कुल मिलाकर घर पर रुकना अच्छा लगा . आज दीपक के साथ हग तीनों ही वापस वसन्त विहार चले जायेंगे ।
Sunday, 28 January 2024
Friday, 26 January 2024
र६ जनवरी 75वाँ गणतंत्र दिवस
आज खुशी का दिन मेरी एक बाल कविता आक्सफोर्ट युनिवर्सटी में कक्षा 4 में छ्प गई FB पर पोस्ट की है। इसके पहले महाराष्ट्र की बाल भारती पुस्तक में भी एक लेख छपा था मेरा लिखना पढ़ना सार्थक हुआ ।
दूसरा पार्क में योगा सिखाते 7 वर्ष . पूरे हुये वहाँ भी झंडा रोहड़ हुआ ।
Wednesday, 24 January 2024
भूतकाल काल का वर्तमान काल से संम्बंध
25 जनवरी पुराने एलबम से अभिनव की फोटो महन्त नृत्यगोपाल दास जी के साथ देख उनसे आर्शीवाद लेते हुये ।और आज भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में उनकी मुख्य भूमिका देख बरबस ही लिखने का मन हो गया । उनका आर्शीर्वाद हम सब पर भी है जो कठिन से कठिन समय को पार कराता गया और बेटे पर तो असीम कृपा -
संस्कारी होने के साथ वो तरक्की के रास्ते पर
Tuesday, 23 January 2024
अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में राम मंदिर में राम जी विराज गये है. पूरी दुनियाँ मँ राम का भव्य स्वागत हुआ हमारा अवांछित सा उत्तर प्रदेश देश की शान बन गया दूर दूर से अतिथि जानी मानी हस्तियो का जमावडा हुआ धन्य हुयी अयोध्या नगरी । शाम को दीपावली मनाई गई जगह जगह खुशहाली दिख रही ।
Sunday, 21 January 2024
अयोध्या में राम राम
आज २ 1 जनवरी मौसम एक हफ्ते से बहुत ठंडा है इधर 3दिन अपोली अभिनंदन भी आकर रह गये बगल में बीनू गोपाल भी आये हुये हैं मौसम अच्छा ही है। मंदिर में आज रामायण शुरू हुयी कल राज्यभिषेक होगा ततपश्चात भंडारा . इस समय UP तो चमक रही और पूरी दुनिया राममय होकर हर्षोल्लषित है जय सियाराम ।
Saturday, 13 January 2024
आज 14 जनवरी है किन्तु सूर्य मकर राशि में प्रवेश कल करेगा 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी , दाल भिगो दी है शाम को दही बड़े बना देंगे 'कल खिचड़ी बनेगी ,खिचड़ी के हैं 😄चार यार दही पापड़ घी अचार । संयोग -की हम पांच बहनें खिचडी पर एकत्र हुये जवाहर नगर में छत पर धूप सेकते हुये ।
बडी दी कृष्णा कोरोना की चपेट मे आ गई थी उनकी कमी खलती है।
Thursday, 11 January 2024
॥ जनवरी कल अनुराधा शुक्ला का जन्मदिन मनाया गया सभी सखिया आई और डांस कर खुश हुयीं फिर पावभाजी - का मजा लिया ' इस तरह महिलायें अगर अपने लिये खुश रहने का जरिया ढूंढ लेती है. तो वे घर के काम भी खुशी से करती हैं इससे उन्हें अधिक ऊर्जा मिलती है तो हमारे ये योगा ग्रुप के सदस्य अपना वर्थडे व एनवर्सरी में दावत देकर इस तरह का प्रोग्राम करती
Tuesday, 9 January 2024
जनवरी २०२4
आज 10 जनवरी हो गई है नए साल में 9 दिन निकल गए कुछ किस्सेकुछ दर्दकुछ नयालिखने का मन हो रहा है । रावी और ईषा पटना सेआ गए हैं ।मेरे साथ खेल रहे हैं लिखने नहीं दे रही है । शनिवार कोपटना की ट्रेनरात 2:30 बजे आई । और शाम को रेवा व सपना और दोषी की ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना एक हफ्ते ये लोग सर्दी की छुट्टी मना कर गए।बैठे-बैठेसोच रही थीकीकिसी की बातयाद आने लगेकि पहले घरछोटे होते थेएक कमरे में मां अपने बच्चों के साथ गुजार देती थी बच्चा बड़ा हुआ तो बहुत खुश हुआ खूब कमाया और बड़ा सा घर बनवाया उसमें मां के लिए एक अलग से कमरा बनवाया बहुत खुश हुआ । लेकिन उनके मन की तकलीफ को वह ना समझ पाया अम्मा खांसती तो उसे पता भी नहीं चलता वह अपने में सोच रहा था ।कि मैंने अम्मा को बड़ा घर देके उनको खुश कर दिया है लेकिन यह बात बाद में समझ आई जब वह रात में मां की आवाज को सुन ना सका और मां चल बसी । एक दीवार का फासला अलविदा कह गया इन सब बातों को सुनकर पढ़कर यही समझ आता है कि अपनी मां बाप को अपने पन का अहसास कराते रहें ताकि वे आप से अपने मन का कह सकें ।
अर्पणा पाण्डेय
Subscribe to:
Posts (Atom)