Thursday, 1 August 2024

अगस्त 1

 जुलाई भी सामान्य सी बीत गई गर्मी ज्यादा होने से योग भी बन्द है हाँ एकदिन पार्टीजरूर मिली मनोरमा दीशित के यहाँ नाती का मुंडन हुआ । रेवा दिल्ली में रावी भी मस्त इन्होंने अक्षत पत्रिका को फिर से निकालने का मन बनालिया है। जो कि खुशी देता है।