18 फरवरी को हम सब z स्क्वायर गये खाया पिया और खूब घूमें अच्छी अच्छी फोटो खिचवाई शाम ७ बजे तक आ गये फिर 730 पर केक काटा और जल्द ही थक कर सो गये खूब इंज्वाय किया
Thursday, 22 February 2024
Tuesday, 13 February 2024
एनिवर्सरी और रेवा का वर्थडे
कल का दिन यादनार बन गया हम लोग खेरेश्वर धाम मंदिर घूमने गये लौटते में विठूर होते हुये खाते पीते 6 बजे शान घर आ गये तोषी ने केक आर्डर कर दिया था वो सुबह ही आ गया थ 7 बजे हम लोग केक काटे और शाम का खाना ऑर्डर कर दिये खैर २ घंटे आराम किया कुल मिलाकर दिन अच्छा गुजरा धन्यवाद ईश्वर का । रेवा ने दिल्ली में दोस्तो के साथ इंज्वाय किया ।
Sunday, 11 February 2024
फरवरी ॥
10 दाँत बन गये है ठीक भी हैं बस अभी फिक्स नहीं कराये अभी कल से २ से 3 घ तक ही लगा पा रहे हैं । दर्द नसों में बना ही रहता है. बाकी सब ठीक है अभी अपोली ने अभिनंदन का एलबम दिखाया खूब बढ़िय बना एक कटाउट भी बनाया विल्कुल चाणक्य जैसी सूरत लग रही मजा आ गया रेवा की भी साईकिल आ गई खुश बहुत हैं।कल वर्थडे की तैय्यारी
Wednesday, 7 February 2024
Monday, 5 February 2024
Saturday, 3 February 2024
3 फरवरी
कल सीपू के आटो से हम दीपक ईषा व रावी सब लोग वर्रा डा० के पास गये दाँत का नाप दिया
वाकी सब ठीक ही आज से टहलना भी शुरू कर दिया . नीचे के मसूड़ो में बराबर छरछराहट बनी रहती है
Friday, 2 February 2024
फरवरी 123
अच्छा मौसम आया तो दाँत के डा० के पास जाना हुआ आज भी जाना है वाकी कुछ काम भी शुरू किया अभी तक तो बस रजाई कंबल और बोतल । बाकी रावी को देखना उनके संग खेलना और उनकी बोली में बोलना बाते करना व डांस यही आनन्द है।
Subscribe to:
Posts (Atom)